जिला परिषद सदस्य के नामांकन को लेकर शुक्रवार को अनुमंडल कार्यालय में दो नामांकन पत्र दाखिल किए गए। बरबीघा प्रखंड क्षेत्र से गीता देवी ने नामांकन किया। जबकि चेवाडा प्रखंड क्षेत्र से वीरेंद्र साव ने नामांकन पत्र दाखिल किया गौरतलब है कि चेवाड़ा प्रखंड क्षेत्र में सातवें चरण में 15 नवंबर को मतदान निर्धारित है। जबकि बरबीघा प्रखंड क्षेत्र में आठवें चरण में 24 नवंबर को मतदान निर्धारित है। चेवाड़ा प्रखंड क्षेत्र में नामांकन का कार्य सोमवार 25 अक्टूबर तक जारी रहेगा। जबकि बरबीघा क्षेत्र में 27 अक्टूबर तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। शनिवार 23 अक्टूबर से अरियरी प्रखंड क्षेत्र के लिए भी नामांकन का कार्य शुरू हो जाएगा। नामांकन पत्र दाखिल करने को लेकर उम्मीदवारों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए अपने समर्थकों के साथ अनुमंडल कार्यालय पहुंच रहे हैं। प्रत्याशियों को कई स्तर के जांच के बाद निर्वाचित पदाधिकारी के पास पहुंचना होता है। नामांकन दाखिल करने के बाद उनके समर्थक विजय का नारा लगाते हुए प्रत्याशियों को फूल माला से लाद रहे है।गौरतलब है कि जिला परिषद सदस्य का नामांकन कार्य अनुमंडल कार्यालय में संपादित किया जा रहा है ।जबकि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के शेष पदों के नामांकन प्रखंड कार्यालय में किए जा रहे हैं। नामांकन को लेकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं यहां कोरोना नियमों के पागल पर भी जोर दिया जा रहा है।पूरी जानकारी के लिए लिंक को अभी क्लिक करें।