मंगलवार को पंचायत चुनाव में नामांकन को लेकर पहुंचने वाले भावी उम्मीदवारों का एक अलग ही नजारा देखने को मिला। इस दौरान कोई प्रत्याशी जहां हाथी पर बैठकर प्रखंड मुख्यालय पहुंचा तो कोई लग्जरी वाहन में सवार होकर आया। हालांकि इस दौरान कई प्रत्याशी किराए के वाहन से भी पहुंचे। बहरहाल मंगलवार को शेखपुरा पश्चिमी क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से 13 मुखिया उम्मीदवार एवं दो जिला परिषद उम्मीदवार नामांकन कराने पहुंचे। इन उम्मीदवारों पर नजर दौड़ाई जाए तो गवय पंचायत से सबसे अधिक 5 उम्मीदवारों में नन्दन कुमार की पत्नी प्रियंका कुमारी, भोला प्रसाद सिंह की पत्नी सुशीला देवी, राकेश रोशन की पत्नी गुड़िया कुमारी, कृष्ण मुरारी की पत्नी नीतू देवी एवं महेश राम की पत्नी उर्मिला देवी ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। वहीं कुसुम्भा पंचायत से दो उम्मीदवारों में संजय कुमार सिंह की पत्नी माधुरी देवी एवं संजय कुमार, कारे पंचायत से भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर कुमार की पत्नी बबीता कुमारी, कोसरा पंचायत से पिंकू कुमार की पत्नी ममता कुमारी एवं श्रवण कुमार की पत्नी संजुला देवी,पैन पंचायत से नेमदार गंज गांव निवासी सतेंद्र कुमार एवं राजेश कुमार की पत्नी भावना शर्मा ने नामांकन दर्ज कराया. प्रखंड मुख्यालय के समक्ष उस नजारे को लोग देखने के लिए जुट गए जब हाथी पर सवार होकर दो प्रत्याशी वहां नामांकन कराने पहुंच गए. दरअसल गवय पंचायत के पश्चिमी क्षेत्र से पंचायत समिति सदस्य के पद पर दिनेश सिंह उर्फ दिनु सिंह और इसी पंचायत के वार्ड संख्या 10 से पंच पद पर शिव गोपाल मिश्रा एक ही हाथी पर सवार होकर अपना नामांकन दर्ज कराने पहुंचे तो वहां हाथी पर सवार प्रत्याशी को देखने के लिए भीड़ इकट्ठा हो गई. शेखपुरा पश्चिमी जिला परिषद क्षेत्र से मंगलवार को दो उम्मीदवार क्रमशः पैन गांव निवासी दुलार मांझी एवम कारे गांव निवासी शांति देवी ने अपना नामांकन किया। वही कारे से सरपंच के लिए शांति देवी एवं पंचायत समिति के लिए क्षेत्र संख्या 09 एवं 10 के लिए उषा देवी एवं अनिता दास ने नामांकन कराया। अन्य पदों पर भी कई प्रत्याशियों द्वारा नामांकन किए जाने का सिलसिला पूरे दिन जारी रहा. वहीं शेखोपुर सराय प्रखंड में छठे चरण में होने वाले पंचायती चुनाव के लिए नामांकन के पहले दिन जिला परिषद सदस्य के लिए 3 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दर्ज कराया। इस प्रखंड से पहले दिन निवर्तमान ज़िला परिषद अध्यक्षा व संजीव कुमार की पत्नी निर्मला सिंह ने नामांकन पर्चा भरा। वहीं इसके अलावा पांची गांव निवासी संदीप कुमार भास्कर की पत्नी अंजू कुमारी विनीता एवम तोयगढ़ निवासी शिव जी शर्मा की पत्नी नगीना देवी ने भी अपना पर्चा दाखिल किया।पूरी जानकारी के लिए लिंक को अभी क्लिक करें।