शेखपुरा सदर अस्पताल में शुक्रवार को डेंगू से बचाव के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया है । प्रभारी सिविल सर्जन डॉ वीरेंद्र कुमार के अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह में प्रखंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार के साथ-साथ बड़ी संख्या में सदर अस्पताल के चिकित्सक स्वास्थ्यकर्मी आदि शामिल हुए। इस अवसर पर सिविल सर्जन ने लोगों को डेंगू के प्रति सचेत रहने के कई टिप्स दिए। उन्होंने बताया कि डेंगू के मच्छर साफ पानी में भी पनपते हैं। यह दिन में भी लोगों पर आक्रमण करता है। उन्होंने लोगों को अपने आसपास पानी जमा नहीं होने देने की अपील की गमला और गड्ढों को मिट्टी से भरने के बारे में बताया उन्होंने डेंगू के लक्षण बताते हुए तेज बुखार सिर दर्द मसूड़ों में खून आना जोड़ों में दर्द लाल धब्बा इत्यादि लक्षण होता है । इसके बचाव के लिए उन्होंने लोगों को मच्छरदानी का प्रयोग करने को कहा साथ ही पूरे बांह के वस्त्र पहने और मच्छर काटने से बचने के अन्य उपाय भी अपनाने पर जोर दिया डेंगू के प्रकोप से बचने के लिए जिले के सभी प्रखंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है। डेंगू से पीड़ित व्यक्ति के इलाज के लिए सदर अस्पताल में मुफ्त सरकारी एंबुलेंस के बारे में भी जानकारी दी गई ।