जिले में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर सोमवार को अभ्यास मध्य विद्यालय में चुनाव कार्य में लगाए जाने वाले पीठासीन पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया । प्रशिक्षण शिविर में छह सौ से अधिक मतदानकर्मियों ने हिस्सा लिया। इन सभी को दो पालियों में प्रशिक्षण दिया गया। पीठासीन पदाधिकारियों को मास्टर ट्रेनरों द्वारा ईवीएम संचालन और मतपत्र से वोटिंग करवाने के तौर तरीकों की जानकारी बारीकी से दी गई। प्रशिक्षण में बताया गया कि सबसे पहले मतदाता सरपंच और पंच पद का मतदान बैलेट पेपर पर मुहर लगाकर करेंगे।उसके बाद मुखिया , वार्ड सदस्य , पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद के सदस्य पद के उम्मीदवारों को ई वी एम मशीन का बटन दबा कर मतदान करेंगे। मतदान में ज्यादा समय लगने के कारण इस बार पांच सौ मतदाताओं पर एक मतदान केंद्र बनाया गया है। ताकि सभी मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सके। इस बार मतदान कार्य में छह मतदान कर्मी एक मतदान केंद्र पर रहेंगे। इसके बाद पीठासीन पदाधिकारियों का दूसरा प्रशिक्षण अगले 25 सितंबर को दिया जाएगा।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।