शेखपुरा सदर प्रखंड के पचना से ढाई माह पूर्व हुए बौद्ध कालीन प्राचीन मूर्ति बुधवार को बरामद कर ली गई । यह प्राचीन मूर्ति गांव के बधार में फेंकी पाई गई। इस संबंध में पुलिस में बताया कि पटना पहाड़ पर खुदाई के दौरान 3 फीट ऊंची बौद्ध कालीन एक यक्षिणी की मूर्ति बरामद हुई थी। जिसे ग्रामीणों ने पूरे सम्मान के साथ गांव के सरस्वती मंदिर में उसे स्थापित किया था ।लेकिन वहां से अज्ञात चोरों ने डेढ़ माह पूर्व उसे चुरा लिया था। बधार में मूर्ति मिलने के बाद ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई ।इस बीच पुलिस द्वारा उस कीमती मूर्ति को सदर थाना में लाया गया है। लंबे समय से इस कीमती मूर्ति के बरामद नहीं होने से पर ग्रामीणों में निराशा देखा जा रहा था। ग्रामीणों ने आशंका जताई थी किस मूर्ति पर अंतरराष्ट्रीय तस्कर गिरोह की नजर पड़ गई है।