डीएम इनायत जहां एवं एसपी दयाशंकर के द्वारा संयुक्तादेश जारी किया गया है। कोविड-19 के संक्रमण के प्रसार में लगातार वृद्धि होने के कारण 16 जुलाई 2020 से 31 जुलाई 2020 तक 16 दिनों के लिए लाॅकडान घोषित किया गया है। जिले के नगर परिषद् क्षेत्रों में इसको प्रभावी रूप से लागू करने के लिए चयनित 10 स्थलों पर दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है। शेखपुरा नगर क्षेत्र में 07 स्थलों पर एवं बरबीघा में 03 स्थलों पर प्रतिनियुक्ति की गई है। यह प्रतिदिन सुबह 06.00 बजें पूर्वा॰ से 08.00 बजें अप॰ तक दो पालियों में दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। शेखपुरा में तीनमुहानी मोड़, चाॅदनी चैक, कटरा चैक, दल्लू चैक, गिरिहिण्डा चैक, बुधौली चैक और मेंहुस मोड़ जबकि बरबीघा में हटिया मोड़ थाना चैक और मिशन चैक पर प्रतिनियुक्ति की गई है।डीएम ने बताया कि सभी प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को आदेश दिया गया है कि वे अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर ससमय उपस्थित रहकर कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए दिये गये निदेशों का अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे। सभी बीडीओ , सीओ, थानाध्यक्ष एवं कार्यपालक पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार भ्रमणशील रहकर लाॅकडाउन को प्रभावी ढॅग से पालन कराना सुनिश्चित करेंगे।