बरबीघा शहर मे लगातार बढ़ते कोरोना वायरस को देखते हुए मानव धरा सेवा संस्थान ट्रस्ट एवं भारत विकास परिषद सदाशिव शाखा बरबीघा के संयुक्त प्रयास से बरबीघा के हृदय स्थली झंडा चौक पर स्टॉल लगा कर हजारों की संख्या मे लोगो को आयुर्वेदिक इम्यूनिटी बूस्टर काढ़ा नि:शुल्क पिलाया गया और सभी के घरो मे भी भेजा गया। ताकि लोग कोरोना बायरस से डट कर सामना कर सके। इस कार्यकम मे स्थानीय लोगो ने ट्रस्ट की बढचकर सहायता की ।भारत बिकास परिषद के प्रांतीय पदाधिकारी नवीन कुमार तथा मानव धरा सेवा संस्थान ट्रस्ट के सचिव सूरज कुमार का कहना है कि हम अपने संस्था के द्वारा लोगों को जागरूक कर रहे हैं। कोरोना वायरस से बचाव के लिए जब तक वैक्सीन नहीं बन जाता तब तक आयुर्वेदिक का काढ़ा का सेवन करें। खुद भी पिए और अपने आस-पड़ोस के लोंगो को भी पिलाएं। कोरोना नाम की आफत हमारे शहर एवं देश बसियो को छू भी न सके, इसलिए लोगो को काढ़ा बनाने का फार्मूला भी बताया गया ।इस कार्यक्रम मे, ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष संतोष कुमार, तथा सदस्य मणीष कुमार, चिंटू कुमार चंदवंशी भी शामिल हुए।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
