सोमवार को सुंदर सिंह महाविद्यालय मेहूस में शिक्षक प्रतिनिधि के चुनाव में प्रोफेसर अनिल प्रसाद सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी प्रोफेसर मधु कुमार सिंह के 28 मतों के मुकाबले 33 मत हासिल कर लगातार तीसरी बार जीत हासिल की। पिछले चुनाव में भी प्रोफेसर मधु कुमार सिंह ही निकटतम प्रतिद्वंदी थे। महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ रामप्रकाश सिंह सहित तमाम शिक्षकों ने प्रोफेसर अनिल प्रसाद सिंह को बधाई दी है। इस अवसर पर मुंगेर विश्वविद्यालय से बतौर पर्यवेक्षक डॉ राजमनोहर कुमार (विश्वविद्यालय प्रतिनिधि) भी मौजूद रहे। उधर संजय गांधी महिला कॉलेज शेखपुरा से शिक्षक प्रतिनिधि के पद पर डॉ सुधीर कुमार ने जीत हासिल की। प्रो अनिल कुमार सिंह और डॉ सुधीर कुमार को जीत हासिल करने पर कॉलेज के शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने उन्हें बधाई दी है।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।