डीएम इनायत खान ने कोरौना वैश्विक महामारी की रोकथाम एवं उस पर प्रभावी नियंत्रण नियंत्रण के लिए मास्क का उपयोग, सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन, वाहनों के परिचालन पर नियंत्रण को जिला में सुनिश्चित कराने के लिए संयुक्त आदेश जारी किया गया है जिसमें 30 स्थानों पर दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी एवं पर्याप्त संख्या में पुलिस वालों की प्रतिनियुक्ति की गई है।जो प्रतिदिन सुबह 7:00 बजे से अपराहन 7:00 बजे तक अपने कार्य पर अपने कर्तव्य पर उपस्थित रहेंगे। इस पर प्रभावी नियंत्रण और देखने के लिए जिला स्तर पर भी एक जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है जिसके नोडल अधिकारी राजीव कुमार अनुमंडल पदाधिकारी शेखपुरा को बनाया गया है । 11 जुलाई 2020 के अपराहन से अगले आदेश तक इसमें पालिवाल अधिकारी एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।पूर्वाहन 7:00 बजे से अपराहन 1:00 बजे तक विनीता कुमारी महिला पर्यवेक्षिका एवं शैलेंद्र कुमार कार्यपालक सहायक प्रखंड कार्यालय शेखोपुरसराय एवं 1:00 अपराहन 7:00 अपराह्न तक बबीता कुमारी महिला पर्यवेक्षिका और राजीव कुमार कार्यपालक सहायक प्रखंड चेवाड़ा को प्रतिनियुक्त किया गया है। सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि दूरभाष कक्ष में उपस्थित होकर अपने दायित्वों का पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे ।इसके लिए एक पंजी संधारित करेंगे, जिसमें सभी अधिकारियों से प्रत्येक 2 घंटे पर प्रतिवेदन प्राप्त कर अंकित करेंगे।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।