डीएम इनायत खान के आदेश के आलोक में उपविकास आयुक्त के द्वारा जिले में अबतक चेवाड़ा में 700व्यक्तियों को मनरेगा के तहत कार्य उपलब्ध कराया गया हैं। सभी मनरेगा कर्मियों को साबुन, हैन्डवास, मास्क, पेयजल आदि उपलब्ध कराया गया है।जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट कहा है कि सभी क्वाॅंरंटीन केन्द्रो पर विशेष अभियान चला कर इच्छुक प्रवासी नागरिको को जाॅब कार्ड बनाना सुनिष्चित करें।कैम्प से बाहर निकलते ही मनरेगा के द्वारा कार्य करने का अवसर प्रदान करें। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है कि गाॅंव में रहने वाले गरीब व्यक्तियों पर विशेष ध्यान देने की आवष्यकता है। खाने पीने में किसी व्यक्ति को दिक्कत नहीं होनी चाहिए। योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहले पहुॅंचाना सुनिष्चित करें।
