रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव डॉ रामाश्रय प्रसाद से सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस वायरस के संक्रमण की रोकथाम करने के लिए इस तपती गर्मी में सफाई कर्मी काफी थके थके लग रहे थे ।सभी नगर परिषद के 220 सफाई कर्मियों को रेड क्रॉस सोसाइटी से के द्वारा कोल्ड ड्रिंक्स दिया गया। सफाई कर्मी कोल्ड ड्रिंक पाकर काफी खुश नजर आ रहे थे और कहा कि काम कार्य के दौरान उत्साहित किया जाता है तो तो कार्य करने की क्षमता चार गुनी बढ़ जाती है । नगर परिषद के सफाई कर्मी वायरस के संक्रमण की रोकथाम में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं ।इस संक्रमण को रोकने के लिए सफाई सबसे महत्वपूर्ण है।इसके अलावे डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मी ,जिला प्रशासन, मीडिया कर्मी आदि का भी महत्वपूर्ण योगदान है ,सभी को रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा कोल्ड ड्रिंक्स उपलब्ध कराया गया है।