जिले के 20 क्वारंटाइन केंद्रो पर प्रवासियों के लिए डिगगनिटी कीट उपलब्ध कराई गई। जिले के 20 क्वारंटीन केन्द्रो पर 2260 प्रवासी नागरिक निवास कर रहें हैं। जिसमें 1991 पुरूष, 118 महिलाए और 160 बच्चे है। सभी प्रवासी नागरिको को डिगनीटी किट उपलब्ध करा दि गई है । जिसमें अंग वस्त्र के अलावे लोटा थाली गिलास बाल्टी मग के अलावे सभी आधारभुत उपयागी समान दिये गये है। क्वारंटीन केन्द्र से छुटी मिलने के उपरांत अपने साथ ले जा सकेंगें। अभी तक 2040 प्रवासी नागरिको का निबंधन कर लिया गया है। इसके अलावे सभी क्वारंटीन केन्द्रो पर 264 सी0 सी0 टी0 वी0 लगाकर दिन रात गहन निगरानी की जा रही है। इसके 3 सिफ्ट में दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं प्रयाप्त संख्या में पूलिस बलो की प्रतिनियुक्ति जिला अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के संयुक्ता आदेष से की गई है । प्रवासी नागरिको के सुविधा के लिए 214 शोचालय एवं 134 स्नान घर की व्यवस्था की गई है। सभी केन्द्रो पर सुबह में प्रार्थना सभा योगा अभ्यास आदि कराये जा रहे है। शाम के समय विभिन्न प्रकार खेल कुद सामाग्री सुलभ कराई गई है। इसके अलावे टी0 वी0 और प्रोजेक्टर के माध्य रामायण महाभारत कृष्णा आदि दिखाये जा रहे है। सदर प्रखंड में रविषंकर पाण्डेय, अंचल अधिकारी एवं शषिकान्त आर्य, वरीय कोषागार पदाधिकारी गीत संगीत प्रस्तुत कर प्रवासी नागरिको को झुमने पर मजबुर कर दिये है। सभी केन्द्रो पर दो बार नाषता एवं दोनो शाम भरपेट खाना सुलभ कराई जा रही है। सभी केन्द्रो के अंदर और बाहर सफाई की पुरी व्यवस्था की गई है। सभी प्रवासी नागरिको से उनका बैंक खाता एवं आई0 एफ0 सी0 कोड लिये जा रहें हैं।
