बुधवार को जिले के अभ्यास मध्य विद्यालय व महिला कॉलेज कोरोंटाइन सेंटर पर व्याप्त गड़बड़ी के खिलाफ लोगों ने जमकर हंगामा किया। लोगों ने स्टेशन रोड को थाना के समीप जाम कर दिया और जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की। बड़ी संख्या में लोगों का आरोप था कि कोरोंटाइन सेंटर पर खाना और नाश्ता दिए जाने में काफी अनियमितता बरती जा रही है। लोगों को लगातार चावल ही दिया जा रहा है। कोरोंटाइन सेंटर पर रह रहे लोग रोटी और पूरी की मांग कर रहे थे। इसके अलावा वहां पेयजल की समस्या और स्नान आदि की समस्या को लेकर भी लोग नारे लगा रहे थे। सड़क पर आने जाने वाले लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था। आक्रोशित लोग सड़क को पूरी तरह बाधित किए थे। किसी को भी इधर से उधर आने जाने नहीं दे रहे थे। बाद में एडिशनल एसडीओ राजीव कुमार एवम नगर थाना पुलिस के थाना अध्यक्ष अखिलेश कुमार व अन्य उन्हें समझा-बुझाकर जाम खुलवाया। उधर दूसरी ओर जिला प्रशासन ने इस संबंध में किसी प्रकार के सड़क जाम और आंदोलन का खंडन किया है। जिला प्रशासन द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार अधिक से अधिक लोग कोरोना वायरस की जांच के लिए दबाव दे रहे थे। उन्हें समझाया गया कि 1 दिन में केवल 20 लोगों की जांच होती है. इसी पर कुछ लोग भड़क गए बाद में यह लोग आंदोलन और सड़क जाने लगे पुलिस द्वारा रोक दिया गया। उधर बाद में डीएम इनायत खान अभ्यास मध्य विद्यालय सहित बरबीघा के कई क्वारंटाइन सेंटरों पर पहुंचकर जायजा ली और सेंटर ने रह रहे प्रवासियों से उनकी समस्याओं को सुनकर सम्बंधित विभाग के अधिकारी को उनकी समस्याओं को दूर अविलंब करने का निर्देश दी।
