जिले में कोरोना के दूसरे पोजेटिव मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन अलर्ट हो गई है। इस बाबत सिविल सर्जन डॉ वीर कुंवर सिंह ने बताया कि जो युवक कोरोना पोजेटिव मिला है। वह शेखोपुरसराय प्रखण्ड के बहिकट्टा गांव का रहनेवाला है। बीते दिन वह गुजरात के सूरत से यहां आया है। सूरत में युवक मजदूरी किया करता था।फिलहाल कोरोना पोजेटिव युवक शहर के अभ्यास मध्य विद्यालय स्थित क़ुरण्टाईन सेंटर में है। इसी सेंटर से उसका स्वाव जांच हेतु एम्स भेजा गया था। जहां से उसके स्वाव का रिपोर्ट पोजेटिव मिला है। उन्होंने बताया कि कोरोना पोजेटिव पाए जाने के बाद युवक के टूर हिस्ट्री को खंगालने के बाद अन्य लोंगो का सेंपल जांच हेतु भेजा जाएगा। जबकि युवक के गांव को भी सील कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। मालूम हो कि पहला पोजेटिव केस सदर प्रखंड के लोदीपुर गांव में मिला था। जो मुम्बई से स्कूटी पर सवार होकर युवक आया था।