कोरोना योद्धाओं को जनप्रतिनिधियों ने पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। घाटकुसुम्भा।। कोरोनावायरस जैसी वैश्विक महामारी को मात देने के लिए संपूर्ण भारत में लॉकडाउन है। लोग घरों में रहकर इस बीमारी से लड़ रहे हैं। वहीं प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस, स्वास्थ्य कर्मी, सफाईकर्मी जैसे तमाम जरूरी सेवाओं से जुड़े कर्मी हैं जो अपनी जान जोखिम में डालकर अपने दायित्वों का बखूबी निवर्हन कर रहे हैं। इसलिए इन्हें कोरोना योद्धा नाम दिया गया है। शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय घाटकुसुम्भा के सभागार भवन में प्रखंड प्रमुख अवधेश कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक की गई । जिसमें बाहर से आनेवाले प्रवासी मजदूर को कोरेंटिन करने एवं जन जागरूकता के लिए प्लान तैयार किया गया। इस बैठक में राकेश कुमार वरीय प्रखंड प्रभारी -सह- जिला सांख्यिकी पदाधिकारी दीपक कुमार कौशिक प्रखंड विकास पदाधिकारी घाटकुसुंबा रमेश प्रसाद सिंह अंचलाधिकारी घाटकुसुंबा डॉक्टर एन के चौधरी पीएचसी प्रभारी घाटकुसुंबा सौम्या राजस्व अधिकारी घाटकुसुंबा। थाना प्रभारी मेंहुस एहसान अली सभी मुखिया, केयर इंडिया के प्रतिनिधि प्रखंड समन्वयक घाटकुसुंबा शामिल हुए प्रखंड प्रमुख ने इन तमाम लोगों को कोरोना वरियर मानते हुए पुष्प प्रदान कर सम्मानित किया इस अवसर पर सभी लोगों ने अपने मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु ऐप भी इंस्टॉल किया।
