शेखपुरा कोरेंटिंन सेंटर में प्रवासी मजदूरों को सभी सुबिधाएं उपलब्ध होंगी, डीएम स्वयं कर रही हैं मॉनेटरिंग शेखपुरा में प्रवासी मजदूरों का आने का सिलसिला जारी है। कोरोना वायरस के संक्रमण पर नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए सभी प्रखंडों में क्वॉरेंटाइन कैंप स्थापित किए गए हैं।  बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूरों को 21 दिनों तक वहां रखा जाएगा। इस अवधि में उन्हें आवासन, भोजन, पेयजल शौचालय, अंग वस्त्र, दैनिक उपयोग में आने वाली सामग्री यथा थाली ,कटोरा गिलास की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. डीएम ने इनायत खान ने कहा कि अभी अरियरी प्रखंड में उच्च विद्यालय बेलछी में 11 और उच्च माध्यमिक विद्यालय हुसैनाबाद में 110 व्यक्ति प्रवासी व्यक्ति हैं यहां 121 व्यक्ति दोनों कैंपों में रह रहे हैं. शेखोपुर सराय में 2 quarantine center हैं नीमी कॉलेज में 43, शेखपुरा पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्रवासी मजदूरों को रहने के लिए पूरी तैयारी कर दी गई है. घाट कुसुंबा प्रखंड में मध्य विद्यालय गगौर ,22और ब्लॉक आवासीय परिसर में 12 मजदूर प्रवासी मजदूर निवास कर रहे हैं शेखपुरा प्रखंड में बॉयज हॉस्टल शेखपुरा में 123 व्यक्ति निवास कर रहे हैं. इसके अलावा अभ्यास मध्य विद्यालय संजय गांधी महिला कॉलेज ,गर्ल्स हॉस्टल आदि में भी पूरी सफाई कर प्रवासी मजदूरों को रहने के लिए बनाया गया है. बॉयज डाइट हॉस्टल में ,टीवी और योगा प्रशिक्षण की भी सुविधा दी गई है. चेवाड़ा प्रखंड में मॉडल उच्च विद्यालय चेवाड़ा में 66 प्रवासी मजदूर अभी रह रहे हैं .बरबीघा, एस के आर महाविद्यालय बरबीघा में 110 व्यक्ति कैंप में हैं . जिले में रहने वाले कुल प्रवासी मजदूरों आदि की संख्या 497 है, quqrantine केंद्रों की संख्या 11 है.।