जिले के एक मात्र कोरोना वायरस पोजिटिव के साथ आये युवक को क्वारेंटिन सेंटर से छुट्टी दे दी गयी। उसे घर में ही और 14 दिन तक आइसोलेशन में रहने का निर्देश दिया गया है। नेगेटिव रिपोर्ट आने वाला युवक गोसाईमढ़ी गाव का निवासी है पोजिटिव रिपोर्ट बाले युवक के गाव लोदीपुर को जिला प्रशासन द्वारा कंटेंटमेंट जोन बनाते हुए पूरी घेराबंदी कर दी गयी है। दोनों साथी मुम्बई से बाइक पर चढ़कर यहाँ आ गये थे। जाँच में एक का रिपोर्ट पोजिटिव आने के बाद यहाँ खलबली मच गयी. एक सप्ताह बाद पुनः दोनों के सैम्पल को जाँच के लिए भेजा गया था. जिसमे एक बार फिर वही एक का पोजिटिव और एक का नेगिटिव रिपोर्ट आया। अधिकारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के आनुसार कोरोना पोजिटिव युवक का स्वास्थ्य बेहतर बताया जा रहा है. एक सप्ताह तक उसके स्वास्थ्य पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।. उसके बाद उसका एक और सैम्पल जाँच के लिए भेजा जायेगा।यह युवक बिना लक्षणों वाला कोरोना पोजिटिव है। तीसरी बार भी रिपोर्ट पोजिटिव आने के बाद उसे इलाज के लिए बाहर भेजा जायेगा। तीसरी जाँच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद जिला को कोरोना मुक्त घोषित करते हुए उसे भी घर भेजा जा सकता है. जिले में अभी तक कुल 174 संदिघ्द के कोरोना सैम्पल जाँच के लिए भेजे गये है. जिसमे से 152 का जाँच रिपोर्ट नेगेटिव आ चूका है। शेष कल भेजे गये 11 और वृहस्पतिवार को भेजे गये 10 सैम्पल के जाँच का रिपोर्ट आना बांकी है। बड़ी संख्या में प्रवासी के यहाँ आने के क्रम में अब जाँच की संख्या भी बढ़ी है।