कोरोना का सेंपल जांच करने की व्यवस्था अब जिला मुख्यालय में ही करने का निर्देश दिया गया है। इस बाबत सिविल सर्जन डॉ वीर कुंवर सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने पत्र लिखकर शेखपुरा में कोरोना का सेंपल जांच करने का मशीन स्थापित करने हेतु संसाधन युक्त उपयुक्त जगह चिन्हित करने का निर्देश दिया है। सीएस ने बताया कि स्वाव जांच की मशीन भीड़भाड़ वाले जगह से दूर स्थापित किया जाएगा। इसके लिए सदर अस्पताल या जिला स्वास्थ्य समिति कार्यालय परिसर में उपयुक्त भूमि की खोज की जा रही है। इस मशीन के स्थापित होने वाले जगह पर पानी , बिजली आदि की व्यवस्था सुगम तरीके से उपलब्ध कराने की भी जरूरत होगी। सिविल सर्जन ने बताया कि स्वाव जांच का मशीन आते ही जिला मुख्यालय में उपयुक्त भूमि को चिन्हित कर मशीन स्थापित करवा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूर्व से इस जिले से कोरोना के सन्दिग्ध लोंगो का स्वाव जांच हेतु पटना भेजा जा रहा है। राज्य मुख्यालय से प्रति दिन कमसे कम 10 सेंपल जांच हेतु भेजने का निर्देश दिया गया है। इस जिला से अब तक 164 सेंपल जांच हेतु भेजा गया। जिसमें एक का सेंपल पोजेटिव मिला। जबकि152 का सेंपल निगेटिव मिला। वहीं 11 का रिपोर्ट आना बाकी है।