स्वास्थ्य विभाग ने बाहर के रेड जोन से आने वाले शहरों के लोगों को यहां स्थानीय कोरोंटाइन होम में अलग रखने का निर्णय लिया है। इस संबंध में सिविल सर्जन ने एक पत्र जारी कर सभी प्रखंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सक और बीडीओ को इस संबंध में आवश्यक सलाह जारी किया है। इस संबंध में आधिकारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन को इसकी सूचना मिल रही थी कि बाहर के रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन से आने वाले लोगों को यहां कोरोंटाइन सेंटरों में रखे जाने को लेकर कोई एहतियात नहीं बरती जा रही थी. देश के दूसरे भाग के रेड जोन वाले लोगों के साथ अन्य को रखने से कोरोना वायरस के संक्रमण की संभावना अधिक रहती है। इसी परिपेक्ष में यह निर्देश जारी किया गया है कि देश के विभिन्न रेड जोन से आए लोगों को ग्रीन और ऑरेंज जॉन से आने वाले लोगों से अलग रखा जाए। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक परिपत्र भी जारी किया गया है। जिसके अनुसार उन सभी रेड जोन से आने वालों का डाटाबेस तैयार किया जा रहा है।
