जिले के कोरमा थाना अतर्गत बेलौनी गाव में जदयू प्रखंड पंचायत अध्यक्ष सुनील कुमार की पिटाई कर दी । इस घटना में गाव के ही बदमाशो ने उसके एक साथी अनुज कुमार को भी घायल कर दिया। मारपीट की घटना के पीछे तत्कालीन कारण भूमि विवाद बताया जा रहा है। लेकिन मारपीट के पीछे राजनितिक कारणों को भी जिम्मेवार बताया गया है। इस सम्बन्ध में गाव के कुछ दबंग कृष्णा महतो, तनिक महतो, दिनेश महतो, चन्दन महतो सहित दस नामजद और कुछ अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। इस बीच घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। इस सम्बन्ध में पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जदयू अध्यक्ष गाव के खेत से प्याज को बाज़ार भेजने के लिए ट्रैक्टर पर लाद रहे थे। उसी बीच बदमाशो ने घेरकर उसके साथ बेरहमी से मारपीट की।सुनने के लिए ऊपर के ऑडियो पर क्लिक करें।