जिले के एकमात्र कोरोना वायरस पॉजिटिव युवक के सैंपल को आज पुनः जांच के लिए पटना भेजा गया। मुंबई से उसके साथ आए युवक के पहले से आए नेगेटिव रिपोर्ट के बाद भी उसका सैंपल भी जांच के लिए पटना एम्स भेजा गया है। इसके अलावा चेवाड़ा क्षेत्र के बाहर से आए दो और युवकों को संदिग्धावस्था में सैंपल लेकर जांच के लिए पटना भेजा गया है। इस बाबत डीपीएम श्याम कुमार निर्मल ने बताया कि जिले में अब तक 152 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। जिसमें से 151 का रिपोर्ट अब तक आ चुका है। इसमें सभी रिपोर्ट नेगेटिव आने के अलावा मात्र एक मामले पॉजिटिव आए हैं। पॉजिटिव वाला मामले वाला युवक अपने एक साथी के साथ मुंबई से आया था। उसे यहां आते ही जिला प्रशासन द्वारा कोरोंटाइन करते हुए सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। जांच में उसके साथी का रिपोर्ट नेगेटिव आया था। उसके बाद उसके पिता सहित अन्य संबंधियों परिजनों के रिपोर्ट भी नेगेटिव आए थे। जिला प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से कोरोना वायरस को लेकर पूरी सक्रियता बरतने का दावा किया जा रहा है।