सरकार द्वारा जनधन बैंक खाते के लिए मई माह की राशि भी जारी कर दी गयी है। सरकार के अप्रैल से जून तक महिला द्वारा संचालित इन सभी बैंक खाता में 500 – 500 रुपया डाल रही। कोरोना वायरस के कारण जारी लॉकडाउन में लोगो को कुछ आर्थिक संकट से राहत मिलने के उद्देश्य से यह राशि जारी की गयी बताई गयी है। इस अम्बन्ध में जानकारी देते हुए जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक सुभाष कुमार भगत ने बताया कि बैंक से रुपया निकासी के लिए लोगो को अनावश्यक भीड़ नहीं लगाना चाहिये। बैंक खाता नंबर 0 और 1 से अंत होने वाले को ही केवल सोमवार को बैंक आने की सलाह दी है। 2 और 3 नंबर से अंत होने वाले खाताधारी को मंगलवार, 4 और 5 नंबर से समाप्त होने वाले खाताधारी को बुधवार 06 मई को, 6 और 7 नंबर वाले को 08 मई को और 8 और 9 अंक से अंत होने वाले खाताधारी को 11 मई को बैंक आने की सलाह दी है। बैंक रुपया निकालने आने वालो को दूरी बनाये रखने की भी अपील की गयी है। सरकार द्वारा बैंको को इस सम्बन्ध में लाभुक के मोबाइल पर संदेश भेजने का भी निर्देश दिया गया है। लाभुक रुपयों की निकासी बैंक शाखा के अलावा बैंक ग्राहक सेवा केन्द्र और एटीएम से भी निकासी कर सकेंगे।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।