जयपुर से पटना आई प्रथम श्रमिक विशेष ट्रेन में यहाँ के एक भी यात्री नहीं उतरे। यह ट्रेन शनिवार को दोपहर बाद पटना के दानापुर पहुची। हलाकि यहाँ के निकटवर्ती जमुई जिला के चार श्रमिक के इस ट्रेन से उतरने की सूचना है। लम्बे दूरी में फंसे लोगो को लाने के लिए अगली विशेष ट्रेन की अभी कोई सूचना नहीं है। जयपुर से आने वाली इस ट्रेन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा लोगो के आगमन को लेकर विशेष तैयारी की गयी थी। यहाँ से चार बस पटना भेजा गया था। यहाँ सभी प्रखंड मुख्यालय में एक एक स्मार्ट क्वारेंटिन होम भी बना दिया गया है।अधिकारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बाहर से आने वाले और उनके ठहराने की एक सतत प्रक्रिया है। जिसे लेकर प्रशासन ने कई स्तर पर मोर्चा सम्भाल रखा है। उत्तरप्रदेश की सीमा से बीते दिन 09 प्रवासी को यहाँ बस से लाया गया है। सभी के स्वास्थ्य जाँच के बाद अरियरी में बने क्वारेंटिन होम में रखा गया है। अन्य प्रवासी मजदुर, छात्र और पर्यटक को लाने के लिए राज्य के झारखण्ड, उत्तरप्रदेश आदि की सीमा पर बस के साथ अधिकारी तैनात है। बाहर से आने वालो को किसी भी असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा।