जिला प्रशासन शेखपुरा ने बिना खांसी सर्दी और बुखार के लक्षण वाले युवक के कोरौना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उसके नमूने की एक बार फिर से जांच कराने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही मुंबई से आए इस संक्रमित युवक के साथ आने वाले के सैंपल नेगेटिव आने के बाद उसकी भी जांच एक बार फिर से कराने का निर्णय लिया गया है। आधिकारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुंबई से यहां आते ही इन दोनों युवकों को कोरोंटाइन कर दिया गया था और उनके सैंपल को जांच के लिए पटना के एम्स भेजा गया था। वहां से एक युवक के पॉजिटिव और एक के नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद जिला प्रशासन ने पूनः सैंपल भेजकर जांच कराने का निर्णय लिया है। इन युवकों में कोरोना के प्रारंभिक लक्षण जैसे खांसी सर्दी बुखार आदि नहीं पाए गए हैं। जिला स्तर पर चिकित्सकों का आला दल इस बिना लक्षण के कोरोना के युवक के बारे में लगातार विचार विमर्श में लगा हुआ है। हालांकि मानक प्रक्रिया के तहत कोरोना पॉजिटिव आए युवक के गांव के 3 किलोमीटर की परिधि को सील करते हुए उसे सेनीटाईज किया जा रहा है। इस क्षेत्र के सभी लोगों के स्वास्थ जांच भी तेज कर दिया गया है। साथ ही वहां लोगों को आने-जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. इस बीच निगेटिव रिपोर्ट आने वाले युवक के परिजनों को कोरोंटाइन से मुक्त करते हुए घर जाने की अनुमति दे दी गई है। इन सभी की भी सैंपल जांच नेगेटिव आई थी।