शनिवार को डीएम इनायत खान के द्वारा चेवाड़ा पहुंचकर क्वारंटाइन सेंटर का जायजा लिया गया। इस दौरान डीएम के द्वारा चेवाड़ा मॉडल स्कूल में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर और प्रखंड के करण्डे गांव में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर का जायजा लिया गया। मालूम हो कि बिहार से बाहर फंसे मजदूरों को बिहार लाने के बाद उन्हें 14 दिन तक क्वारंटाइन सेंटर में रखा जाएगा इसी को लेकर डीएम के द्वारा चिन्हित जगह का जायजा लिया गया ।डीएम के साथ जिले के कई अन्य अधिकारी भी मौजूद थे और साथ में चेवाड़ा बीडीओ सुनील कुमार सिंह भी मौजूद थे। डीएम के द्वारा पहले चेवाड़ा और बाद में करण्डे क्वारंटाइन सेंटर का जायजा लिया गया इसके बाद डीएम के द्वारा संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक सुझाव और निर्देश भी दिए गए
