पटना(महताब आलम):- कोरोना के संक्रमण में निरंतर बढ़ोतरी से लोगों के मन में कई तरह के सवाल उठने लेगे हैं. ऐसे माहौल में इस संक्रमण से बचने के कई तरह के भ्रामक उपायों को सोशल मीडिया के साथ कई अन्य अप्रमाणिक स्रोतों के द्वारा तेजी से फैलाया भी जा रहा है. इन्हीं अफवाहों के बीच एक अफवाह शहरों में भी तेजी से फ़ैल रहा है कि मिर्च के अधिक इस्तेमाल से कोरोनावायरस से बचाव संभव है. खाने में मिर्च ज्यादा मात्रा में डालकर खाने से शरीर में कोरोना का वायरस जिन्दा नहीं रह सकता है. कुछ ऐसी ही भ्रांति लोगों में फ़ैल रही है. जबकि इस बात की पुष्टि करने के लिए उनके पास कोई साक्ष्य उपलब्ध नहीं है. विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के अनुसार मिर्च का प्रयोग भोजन को स्वादिष्ट बना सकता है, लेकिन कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव से इसका कोई संबंध नहीं है. 1 मीटर की दूरी रखेगा कोरोना के संक्रमण से दूर: विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार खुद से दुसरे लोगों के बाच 1 मीटर की दूरी रखकर कोरोनावायरस के संक्रमण से बचा जा सकता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के अनुसार दिन में कम से कम 4 से 5 बार साबुन और पानी से अपने हाथों की 20से 30. अल्कोहल युक्त हैण्ड सैनीटाईजर का भी उपयोग किया जा सकता है. सिविल सर्जन डॉ. राजकिशोर चौधरी ने बताया साबुन और पानी से अच्छे से हाथ धोना सबसे सरल रास्ता खुद को कोरोना के संक्रमण से बचाने का. हैण्ड सैनीटाईजर का ज्यादा प्रयोग हाथों को शुष्क बनाता है इसलिए घर में रहे और 4 से 5 बार साबुन से अपने हाथों की अच्छी तरह सफाई करें. श्रोताओं 9211153222 पर मिस कॉल कर जिले का हर छोटी बड़ी खबर सुने,खबर सुनते दौरान 3 नंबर का बटन दबा कर अपनी समस्या या प्रतिक्रिया,अनुभव भी साझा कर सकते है। यदि आप समार्टफोन उपयोगकर्ता है! तो प्ले स्टोर से जाकर मोबाइल वाणी एप्प डाउनलोड कर जिले से संबंधित हर छोटी बड़ी खबर को एप्प् के माध्यम सुने और लाल वाली माइक बटन दबा कर अपनी समस्या या प्रतिक्रिया,अनुभव भी रिकार्ड करे। धन्यवाद