जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण के दस्तक देते ही यहां सभी सरकारी कार्यालयों को सैनिटाइज करने का काम किया जा रहा है। नगर परिषद द्वारा बुधवार को समाहरणालय स्थित सभी कार्यालयों में छिड़काव कर संक्रमण रोधी बनाने का काम किया गया। इस संबंध में नगर परिषद के सूत्रों ने बताया कि परिषद द्वारा बड़े वाहन में रसायन घोलकर सभी कार्यालयों के बाहरी और भीतरी कमरों में छिडकाव किया गया। कार्यालय के बाहर खड़े वाहनों को भी सैनिटाइज किया गया। उन्होंने बताया कि सैनिटाइज करने का यह काम आगे भी जारी रहेगा। नगर क्षेत्र के सरकारी कार्यालयों के अलावा सड़कों और गलियों को भी सैनिटाइज किया जाएगा।
