लॉक डाउन के दौरान बाहर से आने वाले महिला एवम पुरुषों को ठहराने हेतु मॉडल कोरण्टाईन सेंटर बनाये जाने को लेकर उपयुक्त स्थलों के चयन हेतु बुधवार के दिन अधिकारियों का एक दल अरियरी प्रखण्ड के विभिन्न स्कूल भवनों का निरीक्षण किया। निरीक्षण दल में डीआरडीए निदेशक सत्येंद्र त्रिपाठी , जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत शेखर , बीडीओ संजय कुमार , सीओ रविशंकर पांडेय व अन्य शामिल थे। इस बाबत निदेशक डीआरडीए ने बताया कि टीम ने मध्य विद्यालय हुसैनाबाद , केजीबी बेलछी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मध्य विद्यालय हुसैनाबाद को मॉडल कोरण्टाईन सेंटर के रूप में चिन्हित किया गया है। उधर जिला प्रशासन के सूत्रों ने बताया कि अब पंचायत स्तर पर बने कोरण्टाईन सेंटर को बन्द कर हर प्रखण्ड मुख्यालय में एक एक मॉडल कोरण्टाईन सेंटर बनाया जाएगा। अरियरी प्रखण्ड मुख्यालय में लोंगो ठहराने हेतु स्कूल का कोई अच्छा भवन नही रहने के कारण मध्य विद्यालय हुसैनाबाद को मॉडल कोरण्टाईन सेंटर के लिए उपयुक्त भवन चिन्हित किया गया है।
