बुधवार को भाजपा के द्वारा ब्लॉक के विष्णु धाम सामस ग्राम में जरूरतमंदों के बीच खिचड़ी चोखा का वितरण किया गया। इस अवसर पर संजीव प्रभाकर पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा, संजीव मुखिया पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा, बबलू सिंह जिला, मंत्री मक्केश्वर कुमार मंडल अध्यक्ष शेखोपुर सराय, शशि कुमार एनडीए नेता, रंजय कुमार भाजपा नेता के साथ वहां खिचड़ी चोखा एवं मास्क का वितरण किया गया। वहां उपस्थित लोगों को संजीत प्रभाकर ने सोशल डिस्टेंसिंग एवं लॉक डाउन का पालन करने की अपील की गई एवं लोगों को समझाते हुए उन्होंने कहा कि जिले में कोरोना प्लस मरीज के मिलने से आप लोग डरे नहीं। सरकार एवं जिला प्रशासन आपके कोरोना वायरस से बचाव के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है ।साथ ही वहां उपस्थित सभी लोगों से अपील की गई कि आपके गांव में यदि कोई व्यक्ति दूसरे राज्य से आते हैं तो उनके स्वास्थ्य जांच के लिए आप प्रशासन को सूचित करें।