लॉकडाउन के दौरान जिले के सदर प्रखंड के सारिका गाव में 30 मजदुर यहाँ पहुचे थे। सभी साईकिल की सवारी कर यहाँ पहुच गये थे। ग्रामीणों की सूचना पर सभी को गाव के ही स्कूल में ठहराया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस स्कूल को क्वारेंटिन सेंटर बना दिया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रतिदिन इन लोगो के स्वास्थ्य की जाँच की जा रही है। सदर प्रखंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डा अशोक कुमार सिंह ने बताया कि जिले के बाहर से आये सभी लोगो का यहाँ स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्क्रीनिंग किया जा रहा है। आवश्यकतानुसार इन सभी को दवा और चिकित्सीय सलाह भी दी जा रही है। प्रखंड प्राथमिक स्वास्थ्य स्तर पर एक मेडिकल टीम बनायीं गयी है। मेडिकल टीम में प्रभारी डा अशोक कुमार सिंह के अलावा डा राकेश कुमार और स्वास्थ्य कर्मी बबिता कुमारी, रेखा कुमारी आदि भी शामिल हैं। टीम कोरोना वायरस के बचाव के लिए पीपीइ किट से सुसज्जित होकर गाव गाव भ्रमण कर रही है। प्रभारी डा अशोक कुमार सिंह ने बताया कि कई लोगो के पास पहुचंने के लिए एक किलोमीटर तक टीम को पैदल भी चलाना पड़ता है. टीम द्वारा लोगो के स्वास्थ्य जाँच और स्क्रीनिंग करने के अलावा ग्रामीणों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक भी किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल टीम के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी और नीति आयोग पिरामल फ़ौंडेशन के लोग भी लोगो को लॉकडाउन के दौरान घरो में रहने, बार बार साबुन और पानी से हाथ धोने, अति आवश्यक कार्य से ही घर से बाहर निकलने आदि की अपील कर रहें हैं। टीम द्वारा लोगो को मास्क लगाने की भी सलाह दी जा रही है।