पुलिस की सख्ती के बाद भी बड़ी संख्या में लोग यहाँ शहरी क्षेत्र में लॉकडाउन के अनुपालन से दूर भाग रहे हैं। बड़ी संख्या में लोग नगर क्षेत्र में घूमते नजर आ रहे हैं। बड़ी संख्या में पैदल के अलावा साईकिल, मोटर साईकिल और चार पहिया वाहन का भी इस्तेमाल करते देखे जा सकते हैं। बाजारों में बैंक सहित अन्य आवश्यक समनो की खरीदारी में सोशल डीस्टेंसिंग का अनुपालन नहीं हो पा रहा है। घरो से लोग बिना मास्क के भी निकल रहे है। नियमो के विपरीत एक मोटर साईकिल पर दो या उससे ज्यादा लोग भी सवारी करते देखे जा रहे हैं। पुलिस द्वारा पूछताछ में कोई न कोई बहाना बनाकर बच निकलने की जुगत में रहते है। पुलिस ने ऐसे लोगो के साथ सख्ती से पेश होना शुरू कर दिया है। बिना रोड पास के वाहन के परिचालन पर लोगो को कड़ी फटकर लगायी। लोगो को वाहन जप्त कर लेने के साथ प्राथमिकी दर्ज करने की भी चेतावनी दी है। पुलिस ने लोगो को घरो में रहकर लॉकडाउन के नियमो का पालन कर कोरोना वायरस से लड़ने की सलाह दी है। नगर क्षेत्र के बुधौली बाज़ार में पुलिस ने बड़ी संख्या में मोटर साईकिल सवार को डंडे का इस्तेमाल कर घर वापस कराया। इसके अलावा चांदनी चौक, कटरा बाज़ार, खांडपर, पटेल चौक आदि पर भी पुलिस लोगो के साथ कडाई से पेश आ रही थी। पुलिस द्वारा वाहन के कागजात के अलावा वाहन रोड पास भी देखने के लिए मांग रही थी। पुलिस के साथ तैनात मजिस्ट्रेट भी लोगो के साथ सख्ती से पेश आ रहे थे। इन सब के बाबजूद बड़ी संख्या में लोग बाजारों में भीड़ जमाये पाए जा रहे थे। लोगो के भीड़ से बाज़ार क्षेत्र में मेले जैसा माहौल देखने को मिल रहा था।