बैंको के अलावा अब पोस्ट ऑफ़िस के सामने भी लोगो की भाड़ी भीड़ देखी जा रही है। सरकार द्वारा लॉकडाउन की समस्या से जूझ रहे लोगो के कठिनाई को कम करने के लिए बैंक खाता में रुपया भेजा है। सरकार द्वारा महिला जन धन खाताधारी के अलावा, उज्ज्वला गैस, प्रधान मंत्री किसान सामान, राशन कार्डधारी को एक एक हजार के साथ ही सभी पेंशन के लाभुको के बैंक खाता में रुपया भेजा है। इन रुपयों की निकासी में महिला की संख्या कुछ ज्यादा है। पहले यह भीड़ केवल बैंको के सामने उमड़ रही थी। परन्तु बाद में पोस्टऑफिस द्वारा किसी भी बैंक से अंगूठा के आधार पर पोस्ट बैंक पेमेंट के माध्यम से दस हजार रुपया निकालने की जानकारी पर लोगो ने पोस्टऑफिस की ओर रुख कर लिया है। प्राप्त जानकारी में बताया गया है कि पोस्ट ऑफिस द्वारा भी विशेष व्यवस्था की गयी है। पोस्टऑफिस के सामने लोगो के बीच दूरी का ध्यान रखने के लिए शामियाना लगाया गया है। पोस्ट ऑफिस द्वारा लोगो को सेनेटैयिजर लगाने के लिए भी हाथो पर दिया जा रहा है। सबसे ज्यादा बुरी स्थति चांदनी चौक स्थित बिहार दक्षिण ग्रामीण बैंक शाखा की है। पहली मंजिल पर स्थित इस शाखा के सीढियों पर लगभग 100 महिला बिना दूरी का ख्याल किये अपनी बारी के आने का इंतजार कर रही थी। बैंक का मुख्य गेट बंद कर एक बार में केवल पांच को ही अन्दर प्रवेश कराया जा रहा है। अंदर की दूरी और बाहर की नजदीकियां क्या हमें कोरोना से दूर रख पायेगी।
