मंगलवार को जिला में कोरोना वायरस पॉजिटिव एक व्यक्ति पाया गया है, जो शेखपुरा के अशोक होटल में कोरोटाईन है। उसका सैंपल लेकर जांच के लिए पटना भेजा गया था जिसका मंगलवार के दिन पॉजिटिव परिणाम आया है ।वह शेखपुरा प्रखंड के गबबे पंचायत के लोदीपुर गांव का रहने वाला है । जिसका ट्रैवल हिस्ट्री मुंबई है , वह कुछ दिन पहले मुंबई से अपने गांव आया था । सूचना मिलने के साथ ही उसको गांव से मेडिकल जांच करते हुए उसे अशोक होटल में कोरोंटिने किया गया है। जिला प्रशासन के द्वारा उसके गांव के 3 किलोमीटर एरिया को सील कर किया गया है ।जो जो व्यक्ति उसके संपर्क में आए हैं सब का शैंपूल लेकर जांच के लिए पटना भेजा गया है। श्रीमती इनायत खान जिलाधिकारी शेखपुरा ने जिले वासियों से अपील की है कि , इससे घबराने की कोई जरूरत नहीं है और न डरने की आवश्यकता है। जिला प्रशासन के द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सभी आवश्यक कदम उठाया जा रहा है।
