कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की स्थिति से निपटने के लिए राज्य सरकार द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत आच्छादित सभी राशन कार्ड धारियों के अलावे वैसे परिवार जो राशन कार्ड के लिए अहर्ता रखते हैं ।लेकिन उनके पास राशन कार्ड नहीं है का सर्वे जीविका एवं एन यू एल एम द्वारा चिन्हित करते हुए डाटा कलेक्ट किया गया है।अब तक जिले में बहुत सारे परिवारों का डाटा कलेक्ट किया गया है। उक्त सभी कलेक्ट डाटा को सहयोग पोर्टल पर एक विशेष अभियान चलाकर प्रविष्टि किया जा रहा है।इसके लिए जिला में 66 कार्यपालक सहायक ऑपरेटरों की सेवा ली जा रही है ।आज 8:00 बजे पूर्वाहन से 4:00 अपराहन तक के 33कार्यपालक सहायक एवं 4:00 अपराहन 12:00 अपराहन तक 33 कार्यपालक सहायकों से इस कार्य को पूर्ण करने के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है। ईसके लिए शशिकांत आर्य वरीय कोषागार पदाधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। उन्हें जिला अधिकारी के द्वारा निर्देशित किया गया है कि ,जीविका से प्राप्त सभी डाटा को सोमवार को ही डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं कार्यपालक सहायक के माध्यम से डाटा एंट्री करवाना सुनिश्चित करेंगे। समाहरणालय के मंथन सभाकक्ष में सभी डाटा एंट्री ऑपरेटर के माध्यम से यह कार्य किया जा रहा है ,जिसको सोमवार की देर 12:00 बजे रात तक पूर्ण कर देना है।सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को भी कहा गया है कि उक्त कार्य में अपना पूर्ण सहयोग नोडल पदाधिकारी को देना सुनिश्चित करेंगे ।इस कार्य में तकनीकी सहयोग प्रदान करने के लिए जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी शेखपुरा एवं अपर जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी शेखपुरा और आई टी मैनेजर को भी लगाया गया है ।अनुमंडल पदाधिकारी शेखपुरा उक्त डाटा एंट्री कार्य पूर्ण करने की जवाबदेही दी गई है। अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण का कार्य सफलतापूर्वक प्रतिनिधियों से कराना सुनिश्चित करेंगे।जीविका के द्वारा विभिन्न प्रखंडों से निम्न आवेदन प्राप्त हुए हैं --शेखपुरा प्रखंड ,1092 अरियरी प्रखंड, 1213 घाटकुसुम्भा, 773 शेखोपुरसराय 971 बरबीघा 1591 और चेवाड़ा प्रखंड 888 कुल, जिला में 6528 आवेदन प्राप्त हुआ है। इस प्राप्त आवेदनों में से 60% का प्रविष्टि अभी तक हो गया है, शेष सभी आवेदनों की प्रविष्टि रात 12:00 बजे तक पूर्ण कर लिया जाएगा।