सोमवार को भाजपा के प्रदेश मंत्री व प्रखर समाजसेविका डॉ पूनम शर्मा ने सदर प्रखंड के पैन ,डीहरी और बरबीघा प्रखण्ड के सर्वा गांव में जाकर लोगों को कोरोना से बचाव और एहतियात बरतने को लेकर मास्क बांटने का काम किया।पैन गांव के सरपंच अजय कुमार के साथ दलित बस्ती में जाकर सेनिटाईज करबाने का काम किया तथा करीब 500 मास्क का वितरण किया। दिव्यांग सरयुग के घर पहुंचकर उसके परिवार के लिए खाद्यान्न मुहैया करबाया।सर्वा में जन वितरण के डीलर को बुलाकर जिन लोगो को अनाज नहीं मिला उसे दिलवाने को चिन्हित किया। उन्होंने लोंगो से कहा कि कोंई भी गांव अपने आप को भय में न रखे क्योकि हम उनके साथ हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अपील को अमल कर हम प्रदेश अध्यक्ष डा संजय जायसवाल के निर्देशानुसार हर वक्त सजग और सचेत हैं।गर्म पानी को लगातार कुछ अंतराल पर पीने की सलाह और सफाई से रहने का सुझाव दिया।क्योकि अभी तक कोरोना संक्रमण की कोई दवा उपलब्ध नहीं है इसलिए लौकडाउन ही बचाव है।