कोरोना वायरस जैसे विपदा के चलते पूरे भारत में लाक डाउन की स्थिति बनी हुई है ।इस परिस्थिति को देखते हुए डीएवी पब्लिक स्कूल चकंदरा मोड़ ,चेवाडा़ रोड ,शेखपुरा के प्राचार्य श्री अरुण कुमार सिंह ने दूसरी बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विद्यालय के बच्चों ,शिक्षकों और अभिभावकों से बात चीत की ।उन्होंने सब को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि डीएवी परिवार का सदस्य होने के कारण हमें हमेशा खुश रहना चाहिए ।और हमें अध्ययन के साथ-साथ अपने वैदिक संस्कार और व्यवहार को अच्छा बनाने का हर संभव प्रयास करना चाहिए ।उन्होंने बच्चों से कहा आप लोगों को प्रतिदिन अपने माता-पिता और बड़े बुजुर्गों का पैर छूना चाहिए और उनसे आशीर्वाद प्राप्त करना चाहिए। तब जाकर हमारा व्यवहार अच्छा होगा और हम एक श्रेष्ठ इंसान बन सकते हैं ।उन्होंने बताया कि लाक डाउन की वजह से हम लोग अपना पूरा समय घर में रह कर बिता रहे हैं इसीलिए हमें समय का सदुपयोग सही तरीके से करना चाहिए ।क्योंकि हम जानते हैं कि समय और ज्वार भाटा किसी का इंतजार नहीं करते हैं ।उन्होंने कहा हमें घर में रहकर पढ़ाई के साथ-साथ को करिकुलम एक्टिविटी जैसे संगीत ,ड्राइंग और आर्ट एंड क्राप्ट और साफ-सफाई पर भी ध्यान देना चाहिए ।इसके अलावा उन्होंने कहा कि व्यक्ति की पहचान विषम परिस्थितियों में ही होती है । कोरोना वायरस जैसे विपदा का सामना एकजुट होकर करना चाहिए ।उन्होंने सभी अभिभावकों से आग्रह किया कि सभी लोग अपने घरों में बच्चों के साथ रहे और कोरोना वायरस जैसे विपदा से निपटने में सरकार की मदद करें, तभी हम सबका भविष्य सुरक्षित रहेगा।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।