कोरोना को लेकर किए गए लॉक डाउन से लोगों को बैंकों में जमा धनराशि को सुगमता पूर्वक निकासी कराने के लिए भारतीय डाक विभाग ने मुहिम शुरू कर रखी है। इसके लिए डाक विभाग सभी शाखा डाकघरों को लोगों के विभिन्न बैंकों में भी जमा धनराशि निकासी कराने का विशेष मुहिम शुरू किया है विभाग के पूर्वी क्षेत्र के पोस्ट मास्टर जनरल अनिल कुमार के विशेष मार्गदर्शन के तहत खासकर शाखा डाककर्मी घर-घर तक जाकर लोगों का जमा धन राशि निकासी कर बेहतर सुविधा प्रदान करने में लगे हैं इस संदर्भ में डाक अधीक्षक एसएस मंडल ने बताया कि डाक विभाग अपनी हाईटेक व डिजिटल सुविधाओं के तहत इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक इन के माध्यम से बैंकों में जमा धनराशि को आम लोगों तक निकासी कराने में लगे हैं लोग आसानी से अपना अंगूठा लगाकर विभिन्न बैंकों में जमा राशि को निकाल रहे हैं साथ ही जरूरतमंद लोग आईपीपीबी खातो के सहारे बैंकों में घर बैठे राशि भी जमा कर रहे हैं। इस सुविधा का लाभ लेने के लिए जिला प्रशासन द्वारा भी बैंकों में भीड़ नहीं लगा कर डाकघरों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर राशि निकालने का निर्देश जारी किया गया है इधर आईपीपीबी के स्थानीय मैनेजर तपन भारती ने बताया कि लोग अपने विभिन्न बैंकों में जमा धनराशि को प्रतिदिन डाकघरों के माध्यम से 5 लाख से ज्यादा राशि निकासी कर रहे हैं ।उन्होंने बताया कि डाक विभाग एईपीएस सुविधा के माध्यम से लोगों को राशि निकासी कराने में शाखा डाकघरों की जवाबदेही भी बढ़ा दिया है ।ताकि अधिक से अधिक लोग इस लॉक डॉग में बैंकों का दरवाजा नहीं जाकर भी अपने दरवाजे पर ही डाकिए को बुलाकर अपना जमा धनराशि निकाल सके ।इसमें जिले में सुभानपुर शाखा डाकपाल अरुण कुमार सिंह सबसे बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं।