घर-घर सर्वे कार्य का प्रतिदिन समीक्षा की जा रही है ।डीडीसी के अध्यक्षता में समीक्षा का कार्य किया जाता है ।समीक्षा में सिविल सर्जन एसीएमओ ,d.p.m. और स्वस्थ विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहते हैं जिले में अभी तक 23842 घरों में 124689 लोगों की स्वास्थ्य जांच तीसरे दिन की समाप्ति पर की गई ।इस सर्वे के कार्यों को केयर इंडिया यूनिसेफ विश्व स्वास्थ्य संगठन इत्यादि द्वारा पुनः जांच किया जा रहा है ।जिले में अभी तक किए गए जांच के काफी ही सुखद आंकड़े प्राप्त हुए हैं ।50 से ज्यादा लोग दूसरे देश से भी आए बताए गए हैं लगभग एक सौ की संख्या में दूसरे राज्य और जिले के लोग का आंकड़ा सर्वे के दौरान सामने आया है ।सर्वे टीम द्वारा कोरोना वायरस के लक्षण के अलावा सामान्य बीमारी के लक्षणों को भी अंकित किया जा रहा है।सुनने के लिए ऊपर के ऑडियो पर क्लिक करें।