लौकडाउन में मानवता का एक मिसाल कायम करते हुए शेखपुरा में पशु पालन विभाग के चिकित्सकों ने खुद आपस में चंदा संग्रहण कर सड़कों पर घूम रहे आवारा वादे जो बार भूखे पशुओं को भोजन उपलब्ध कराने का बीड़ा उठाया है ,और रोजाना वे लोग एम्बुलेंट्री भान से घूम-घूम कर इन पशुओं को भोजन करा रहे हैं ।इस बाबत पूछे जाने पर जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ अजय कुमार पांडे ने बताया कि सभी चिकित्सकों ने खुद चंदा कर पशुओं को भोजन करा रहे हैं। उन्होंने बताया कि आवारा घूम रहे मवेशी में गाय सांड एवं अन्य जानवरों को भूसा एवं अनाज मिलाकर चारा के तौर पर दिया जा रहा है। जबकि आवारा कुत्तों को ब्रेड एवं बिस्किट रोजाना खिलाए जा रहे हैं। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।