शेखपुरा जिले के रामाधीन महाविद्यालय के कई शिक्षकों लौकडाउन के दौरान सभी छात्रों से विभिन्न सोशल मीडिया से जुड़कर पठन-पाठन कार्य चला रहे हैं ।यह सभी शिक्षक फेसबुक व्हाट्सएप युटुब जूम इत्यादि माध्यम से लगातार वर्ग संचालन कर रहे हैं छात्रों का नोट भेजे जा रहे हैं। यूट्यूब पर कक्षा तैयार कर छात्रों को उसका लिंक भी भेजे जा रहे हैं ,ताकि उन्हें पठन-पाठन के कार्य किसी प्रकार की समस्या ना उत्पन्न हो ।वही अब किसी तरह की मदद के लिए छात्र-छात्राएं शिक्षकों से सीधे संपर्क करें उसके लिए व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर की शुरुआत की गई है ।लॉक डाउन 2 को ध्यान में रखते हुए यह अनोखी पहल की गई है ।महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ दिवाकर कुमार ने बताया कि शिक्षा को तकनीकी से जोड़कर लॉग डाउन के नकारात्मक प्रभाव को कम किया जा सकता है ।वहीं छात्र संघ उपाध्यक्ष आकाश कश्यप ने बताया कि कोई भी छात्र पठन-पाठन के किसी भी समस्या के समाधान के लिए व्यक्तिगत तौर पर ले सकता है ।शिक्षकों की मदद उसके लिए सभी शिक्षकों का हेल्पलाइन नंबर जारी किया जा रहा है। एक फोन नंबर पर छात्र पूछ सकते हैं सवाल डॉ दिवाकर कुमार इतिहास- 799238 3619 डॉ नवलता इकोनॉमिक्स- 97718 92698 डॉ शशि पांडे रसायन शास्त्र- 90601 28118 डॉक्टर रकीब अंसारी मनोविज्ञान- 6200 980 512