बृहस्पतिवार को दूसरे दिन भी रोटरी इंटरनेशनल के द्वारा कोरोना के कहर से उत्पन्न महामारी की समस्या के कारण भुखमरी के सामना कर रहे गरीब लाचार लोगों के बीच सूखा राशन का वितरण किया गया ।इस वितरण कार्य में रोटरी क्लब ऑफ शेखपुरा सेंट्रल के समस्त रोटेरियन ओने अपनी जेब से राशि का सहयोग किया वितरित किए जा रहे ।राहत सामग्री के पैकेट जिसमें कच्चे समान चावल ,आटा ,दाल, आलू मसाले नमक माचिस इत्यादि के पैकेट वैसे दलित परिवार को दिया गया जिनके सामने भूख की समस्या है ।शेखपुरा जिला प्रशासन वरीय उप समाहर्ता अमित कुमार एवं शेखपूरा अंचल के सीओ रवि शंकर पांडे के परामर्श से रोटेरियन द्वारा राहत सामग्री दी गई इस अवसर पर क्लब के इलेक्ट्रिक प्रेसिडेंट निरंजन पांडे के द्वारा राहत सामग्री के पैकेट का वितरण किया गया सदर प्रखंड के धर्मपुर गांव के लाभुक परिवार में वितरण का कार्य किया गया।विस्तार पूर्वक खबरों को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।