-विभिन्‍न राजनीतिक दलों के नेताओं ने लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में मतदाताओं को लुभाने के लिए पूरी ताकत झोंकी। -प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा--विपक्ष का उद्देश्‍य उनकी छवि धूमिल करना लेकिन उनका लक्ष्‍य देश की छवि मजबूत करना। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा--उनकी पार्टी सत्‍ता में आई तो खाली पड़े 24 लाख सरकारी पद भरे जाएंगे। -अंतर्राष्‍ट्रीय मुद्राकोष ने कहा--पाकिस्‍तान को अपनी चुनौतीपूर्ण आर्थिक स्थिति में स्थिरता के लिए निर्णायक नीतियों और सुधारों की आवश्‍यकता। -श्रीलंका में हिंसा की ताजा घटनाओं के बाद समूचे देश में रात का कर्फ्यू लगाया गया। -और--अमरीकी कंपनियों के अपनी इकाईयां भारत में स्‍थानांतरित करने की योजना की खबरों के बीच अमरीका की चीन को चेतावनी--व्‍यापार समझौता नहीं किया तो भुगतने होंगे बुरे नतीजे। -कोहली बने वर्ष के सर्वश्रेष्ठ खिला़ड़़ी और बल्लेबाज, बुमराह चुने गए सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय गेंदबाज