बिहार के जिला जमुई,प्रखण्ड अलीगंज से दिलीप कुमार पाण्डेय जी ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि जमुई जिले के अगहरा बरुवत्ता पंचायत के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में एएनएम नहीं थी और ना ही दवा उपलब्ध थी।यह प्राथमिक स्वाथ्य केन्द्र 2005 से ही दवा और डॉक्टर की कमी के कारण बंद रहता था।इस संबंध में मोबाईल वाणी पर खबर प्रसारण किया गया था उसके बाद उस खबर को जमुई सदर अस्पताल के सिविल सर्जन सुरेंद्र कुमार सिंह जी को सुनाया गया था। उसके बाद अगहरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दवा और डॉक्टर उपलब्ध कराई गयी।एवं ग्रामीण क्षेत्र से ग्राम वासियों को जमुई जाकर इलाज कराना असंभव था लेकिन अब निःशुल्क अगहरा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर अपना इलाज करा सकते है। मोबाईल के पहल से अगहरा बरुवत्ता पंचायत के लोगों के लिए भी अपना इलाज कराने में सुविधा होगी।