बिहार के जिला जमुई,प्रखंड अलीगंज से दिलीप कुमार पाण्डेय जी मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि मोबाईल वाणी में बिजली से संबंधित एक खबर प्रसारित किया गया था।और इस खबर को जमुई के विद्युत अभियंता सुबोध कुमार को सुनाई गयी थी। उसके बाद जमुई के प्रखण्ड में बिजली आपूर्ति में सुधार हुई है।पहले जमुई प्रखंड एवं सिकंदरा प्रखण्ड के ग्रामीण इलाकों में 24 घण्टे में से सिर्फ 6 या 8 घंटे ही बिजली रहती थी। और ब्रेक -डाउन होने के बाद दो-से-तीन दिन बिजली आपूर्ति ठप रहती थी।मोबाईल वाणी में इस संबंध में खबर प्रसारित होने के कारण आज जमुई प्रखण्ड एवं अलीगंज प्रखण्ड , सिकंदरा प्रखण्ड को 24 घंटे में 22 घंटे ग्रामीण इलाके से लेकर मार्केट को बिजली आपूर्ति की जा रही है।
