बिहार राज्य के जमुई जिले के सिकंदरा से संवाददाता चंद्र शेखर आजाद ने मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दी की सिकंदरा के अस्पतालों में आधुनिक सुविधाओं से युक्त एम्बुलेंस आवंटित किया गया है जिस से की मरीजों को बहुत ही राहत मिली है। पावर ग्रीड कारपोरेशन राज्य विकास समिति को भी ऐसी आधुनिक सुविधाओं से युक्त एम्बुलेंस दिया गया जिसे 14 विभिन्न जिलों में भेजा जाना है।बरसो से इस एम्बुलेंस की आवश्यकता यहाँ थी इस एम्बुलेंस के मिलने से यहाँ के लोगो की परेशानियां कम हुई हैं अब दूसरी जगह रेफर किये गए मरीजो को परेशानी नहीं होगी।अभी पटना स्थित रेफरल ट्रांसपोर्ट कोषांग में रखे हैं इस बाबत राज्य स्वस्थ समिति के द्वारा आवंटित जिलों के अधिकारियों को पत्र के द्वारा जानकारी दी गयी है।
