मध्यप्रदेश राज्य के शिवपुरी जिला के खनियाधाना तहसील से श्यामलाल लोधी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि खनियाधाना तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत चमरौवा के निवासी रणजीत लोधी द्वारा बताया गया है कि ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है मजदूरी का लाभ। मशीनों से काम कराया जाता है और लोगों को मजदूरी नहीं दी जाती है इसकी शिकायत सरपंच के पास की गयी है परन्तु सरपंच द्वारा भी कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। जनपत पंचायत खनियाधाना में भी आवेदन दिया गया है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

मध्य प्रदेश राज्य के शिवपुरी जिला से रानी धाकड़ ने मोबाईल वाणी के माध्यम से जूली धानु से साक्षात्कार लिया। जूली धानु ने बताया कि इनके पास ठेला कार्ड है। ठेला कार्ड से इन्होने कम ब्याज पर दस हज़ार लोन लिया और इन पैसों से सब्जी का ठेला लगाया।बैंक वालों ने इनके खाते पर हॉल्ट लगा दिया गया है। ये अपने बैंक खाते का हॉल्ट हटवाना चाहती हैं।

मध्य प्रदेश राज्य के शिवपुरी जिला से रानी धाकड़ ने मोबाईल वाणी के माध्यम से रामवती शाक्य से साक्षात्कार लिया। रामवती शाक्य ने बताया कि इनके पास ठेला कार्ड है। ठेला कार्ड से इन्होने कम ब्याज पर लोन लिया था। इन पैसों से सब्जी का ठेला लगाया। घर के पुरे सदस्यों का कंट्रोल से राशन नही मिलता है। सारे कागजात बने हुए हैं। नगरपालिका सहित हर कार्यालय जा कर पता किया मगर इस समस्या का समाधान नही हुआ।

मध्य प्रदेश राज्य के शिवपुरी जिला से रानी धाकड़ ने मोबाईल वाणी के माध्यम से विमला से साक्षात्कार लिया। विमला ने बताया कि इनके पास ठेला कार्ड है। ठेला कार्ड से इनको कम ब्याज पर पैसे मिले हैं । इन पैसों से इन्होने सब्जी का ठेला लगाया। इन्होने ठेला कार्ड अपडेट करवा लिया है।

मध्य प्रदेश राज्य के शिवपुरी जिला से रानी धाकड़ ने मोबाईल वाणी के माध्यम से फूलवती से साक्षात्कार लिया। फूलवती ने बताया कि इनके पास ठेला कार्ड है। ठेला कार्ड से इन्होने कम ब्याज पर दस हज़ार रुपये का लोन लिया था। इस लोन से रोजगार शुरू किया।इन्होने ठेला कार्ड अपडेट करवा लिया है।

मध्य प्रदेश राज्य के शिवपुरी जिला से रानी धाकड़ ने मोबाईल वाणी के माध्यम से राशिद खान से साक्षात्कार लिया। राशिद खान ने बताया कि इनके पास ठेला कार्ड है। ठेला कार्ड से इन्होने कम ब्याज पर लोन लिया था। साथ ही कई प्रकार की सुविधाएँ मिली है। इस प्रकार इन्होने श्रमिक कार्ड से लाभ उठाया

मध्यप्रदेश राज्य के शिवपुरी जिला से दिव्या भागवानी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि श्रमिकों का कहना है कि उन्होंने अपना ई पहचान कार्ड बनवा लिया है। अब श्रमिकों का जीवन सुखमय होगा। क्यूंकि श्रमिकों ने ई पहचान कार्ड बनवा लिया है ,इसलिए अब उनका जीवन सुखमय निकलेगा और अच्छे से श्रमिक अपना जीवन जी पाएंगे बिना चिंता के।

मध्यप्रदेश राज्य के शिवपुरी जिला से दिव्या भागवानी मोबाइल वाणी के माध्यम से गैंग ऑफ़ श्रमिकपुर के तहत बता रही है कि अब गर्भवती महिलाओं को नहीं होगी परेशानी क्यूंकि ई कार्ड के महत्व को समझ गये हैं कि ई पहचान कार्ड बनवाने से पता चल गया है कि अगर श्रमिक गर्भवती महिला है तो उसे कुछ दिनों की छुट्टी चाहिए तो इस स्थिति में उसके पैसे पुरे नहीं कटेंगे इस बात की जानकरी गर्भवती महिला को है। इसलिए उन्होंने ई पहचान कार्ड बनवा लिया है अब उन्हें प्रसव के दौरान कोई दिक्कत नहीं आयेगी

मध्यप्रदेश राज्य के शिवपुरी जिला से दिव्या भागवानी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही हैं कि शिवपुरी के श्रमिकों को ई पहचान कार्ड बनवाने से उन्हें लाभ मिल रहा है रहा है। श्रमिक ई पहचान कार्ड बनवा कर बहुत खुश हैं

मध्य प्रदेश राज्य के शिवपुरी जिला से दिव्या भगवानी ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि गैंग आफ श्रमिकपुर से श्रमिकों को कई जानकारियाँ मिली है। कई लोगों को ई पहचान कार्ड के बारे में नही पता था,मगर कार्यक्रम सुनने के बाद जानकारी मिली