मध्य प्रदेश राज्य के जिला शिवपुरी से मोबाइल वाणी के माध्यम से संवादाता सलोनी शर्मा ने प्रीति शर्मा का साक्षात्कार लिया। सलोनी शर्मा ने बताया की मनियर के वार्ड संख्या 12 की प्रीति शर्मा की समस्या थी की इनके पड़ोसी ने अपने शौचालय का कनेक्शन सीवर लाइन के गद्दे से किया था जिसके कारण गंदा पानी रोड पर इनके घर के सामने बने गड्डे के बाहर निकलने लगा था। पानी के साथ काफी गंदगी भी ऊपर आने लगी थी। इस खबर को संवाददाता सलोनी शर्मा ने मोबाइल वाणी पर पांच छह दिन पहले रिकॉर्ड करवाया और सम्बंधित अधिकारी को फॉरवर्ड भी किया था। खबर का असर यह हुआ की अधिकारीयों ने खबर को संज्ञान में लेते हुए समस्या का समाधान कर दिया है जिसके बाद रोड पर अब गन्दा पानी नहीं निकल रहा है। इसके लिए प्रीति शर्मा मोबाइल वाणी को धन्यवाद कर रही हैं।