मध्य प्रदेश राज्य के जिला शिवपुरी से दिव्या भगवानी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही हैं की मोबाइल वाणी पर चल रहा कार्यक्रम जलवायु की पुकार को इन्होने सुना और अपने सोसाइटी में भी सबको सुनाया। कार्यक्रम सुनने के बाद सभी ने अपने अपने घर के बाहर कियारी बना दिया है और पौधे भी लगाएं हैं। जिससे अब पूरा क्लोनी और सोसाइटी हरी भरी दिख रही है। और बच्चा बच्चा पेड़ पौधे लगा रहें हैं और जलवायु की पुकार कार्यक्रम से सभी को बहुत लाभ हुआ है