तोपचांची प्रखंड के अंतर्गत एनएच के बगल में स्थित शान-ए- पंजाब और गुलशन होटल से निकलने वाला दूषित पानी व होटल के शौचालय से निकलने वाला पानी नाली के माध्यम से जोरिया में बह रहा है ,वहीं जोरिया व खेत में जमे पानी पीने से पशु बीमार पड़ रहे हैं और उनकी मौत हो रही है इस संदर्भ में दुमदुमी पंचायत के नरकोपी गांव के ग्रामीणों ने बैठक की और होटल संचालकों के खिलाफ प्रखंड विकास पदाधिकारी तोपचांची,थाना प्रभारी तोपचांची एवं अंचल अधिकारी तोपचांची को उचित कार्रवाई के लिए लिखित आवेदन दिए समाजसेवी मनोज महतो ने बताया कि शनिवार को उक्त मामले को लेकर आवेदन की एक प्रतिलिपि धनबाद उपायुक्त एवं NHAI के पदाधिकारी को भी सोंपा जाएगा