तपन जी उतर प्रदेश के पचनौर से कही अनकही बात कार्यक्रम के माध्यम से पूछते हैं कि बहुत लोग हस्तमैथुन करते है ,इसको करने से क्या फायदा और नुकसान है ?इसके बारे में बताये ,हस्थमैथुन करने से यदि फायदा है तो इसे कितनी बार करना चाहिए। साथ ही वे कहते है कि वे जब अपनी गर्लफ्रेंड से फोन में बात करते है तो उनका वीर्य निकल जाता है। ऐसे में क्या करना चाहिए ?

आगरा सेशिवशंकर कही अनकही बात कार्यक्रम के माध्यम से पूछते है कि इनकी पत्नी को माहवारी समय से नहीं होता है,कारण बताये?

उत्तर - प्रदेश इलहाबाद से श्रोता ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि प्रेमी-प्रेमिकाओं को ब्रेकअप नहीं करनी चाहिए। ब्रेकअप करने से सपने अधूरे रह जाते हैं। साथ ही पढ़ाई -लिखाई भी प्रभावित तथा जीवन बर्बाद हो जाता है। प्यार के चक्कर में खाना -पीना एवं माता -पिता को लोग भूल जाते हैं ,जो बिलकुल भी उचित नहीं है। लक्ष्य की तरफ ध्यान दें ,ब्रेकअप के चक्कर में न पड़े।

उत्तर -प्रदेश चित्रकूट से आशीष कुमार सिंह जी ने मोबाईल वाणी के माध्यम से सवाल पूछा कि सेक्स क्यों किया जाता है ?

कानपूर से गोविंद पाठक जी मोबाइल वाणी के माध्यम से पूछना चाहते है की जब भी किसी लड़की के बारे में सोचते है तो सेक्स की उत्तेजना बहुत जल्दी होती है,इसलिए वे हस्तमैथुन करते है अपने उत्तेजना को कम करने के लिए। ये हस्तमैथुन कम से कम 5 बार करते है,तो क्या इससे कोई हानि है,बताये?

यूपी बरेली से भोलानाथ जी कही अनकही बात कार्यक्रम के माध्यम से पूछते हैं कि गुद्दा मैथुन करने से कोई हानि तो नहीं ?

उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद से एक श्रोता कही अनकही बातें के माध्यम से जानना चाहते है कि लिंग के नीचे की ओर पतला है,तो क्या यह कोई बीमारी है,बताये ?

उत्तर प्रदेश के जिला चंदौली से कही अनकही बात कार्यक्रम के माध्यम से पूछते है कि वर्जनिटी क्या है,बताये?

उत्तर प्रदेश के बनारस से ममता मोबाइल वाणी के माध्यम से जानना चाहती है कि महिलाओं के अंदर अंडा का निर्माण क्यों नहीं होता है ? इसके पीछे क्या कारण है ?

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से उपेंद्र कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से राय दे रहे है कि कौमार्य केवल यौन सम्बन्ध बनाकर ही नहीं खोई जा सकती है।असली पवित्रता तो मन की होती है।